जयपुर में घर जाने के लिए बाइपास पर खड़े थे; घरवालों को कहा था- आज लेट हो जाएंगे
जयपुर में सड़क किनारे खड़े चार लोगों को ट्रॉले ने कुचल दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से पहले तीन लोगों ने घरवालों को फोन किया था, कहा था आज आने में देरी हो जाएगी। हादसा मुरलीपुरा इलाके में 200 फीट बाइपास पर हुई। दुर्घटना थाना वेस्ट सीआई जयदेव सिंह ने बताया- सोमवार रात 11 बजे हादसा हुआ। हादसे में देव का हरवाड़ा चंदवाजी निवासी लालचंद बुनकर (55), जगदीश प्रसाद गुर्जर (45), शंकर लाल गुर्जर (48) की मौत हो गई। एक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है, वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
चंदवाजी में आस-पास रहते थे तीन लोग
सीआई जयदेव सिंह ने बताया- चारों मुरलीपुरा में ट्रकों में सामान लोडिंग और अनलोडिंग करते थे। सोमवार सुबह ही मुरलीपुरा में आए थे। यहां शाम को कुछ ट्रक और आ गए। इस कारण से उनको समय लग गया। लालचंद, जगदीश और शंकर ने हादसे से पहले घरवालों को फोन कर कहा था घर आने में लेट हो जाएंगे। रात को 200 फीट बाइपास पर घर जाने के लिए खड़े थे। इस दौरान चौथा व्यक्ति भी साथ में खड़ा था। ट्रॉले ने चारों को कुचल दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी।