लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीण, जल्द चोरों को पकड़ने की बात पर माने
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामलों से परेशान ग्रामीणों ने नाई थाने का घेराव किया। थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में आए दिन चोरी हो रही है लेकिन पुलिस चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बीते दो माह में तीन से चार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। जिसमें चोर झुंड बनाकर और हथियारों से लैस होकर आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
इस पर थानाधिकारी ने भी जल्न्द चोरों को पकड़ने और रात्रि गश्त बढ़ाने का अश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर चार से पांच दिन में चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे वापस थाना परिसर में धरना देने आएंगे। साथ ही एसपी को भी इसकी शिकायत करेंगे।
ऐसे में किसी के भी साथ बड़ा हादसा हो सकता है। थाने में पहुंचे ग्रामीण थाना परिसर में ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। ऐसे में डिप्टी और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश शुरू की। ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष चोरी की घटना के आरोपियों को जल्द पकड़ने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग रखी।