ई-पेपर

जल्द UPI के जरिए पैसा जमा कर सकेंगे


कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा, अभी UPI से पेमेंट और नकद निकासी की फैसिलिटी

जल्द आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए कैश डिपॉजिट कर पाएंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि UPI की पॉपुलैरिटी और एक्सेप्टेंस को देखते हुए अब इसके माध्यम से कैश डिपॉजिट फैसिलिटी देने का प्रस्ताव है। यह सुविधा CDM (कैश डिपॉजिट मशीन) में उपलब्ध कराई जाएगी।

अभी CDM के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। अभी UPI के जरिए पेमेंट करने के साथ नकद पैसे निकाल सकते हैं।

PPI वॉलेट्स से UPI पेमेंट की अनुमति देने का भी प्रस्ताव
इसके अलावा, RBI ने PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) यानी वॉलेट से UPI पेमेंट करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप के इस्तेमाल की अनुमति देने का भी प्रस्ताव रखा है। फिलहाल वॉलेट से UPI पेमेंट की सुविधा केवल PPI कार्ड जारी करने वाली कंपनी के वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है। शक्तिकांत दास ने बयान में कहा कि इससे PPI कार्ड होल्डर्स को बैंक अकाउंट होल्डर्स की तरह ही UPI पेमेंट करने में मदद मिलेगी।

यानी वॉलेट का पैसे UPI के जरिए किसी भी प्रकार के पेमेंट के लिए भी यूज किया जा सकता है।

PPI वॉलेट से UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलने के बाद अगर आपके पास कोई प्रीपेड कार्ड, स्मार्ट कार्ड मोबाइल PPI वॉलेट होगा, तो उसमें रखे हुए पैसे को UPI के जरिए भी खर्च कर पाएंगे। इसके लिए आप PhonePe, GooglePay, Amazon Pay और अन्य थर्ड पार्टी UPI ऐप्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

5 सितंबर 2023 को लॉन्च हुई थी कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा
पहले देश में ATM के माध्यम से केवल क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए कैश निकालने की सुविधा थी। UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 5 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था। इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सिस्टम भी कहा जाता है। आइए UPI के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप कार्डलेस कैश निकालने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं-

अभी अकाउंट में 2 तरीके से कैश जमा कर सकते हैं अभी आपको अपने या किसी और के बैंक अकाउंट में कैश जमा करना हो तो ये दो तरीके से हो सकता है। पहला बैंक जाकर पैसे अकाउंट में जमा कर दें। वहीं, दूसरा तरीका है कैश डिपॉजिट मशीन में डेबिट कार्ड के जरिए। आइए डेबिट कार्ड के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप कैश जमा करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं-

डेबिट कार्ड के जरिए कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले कैश डिपॉजिट मशीन में डेबिट कार्ड डालें और पिन एंटर करें।
  • अकाउंट के प्रकार (सेविंग या करेंट) को चूज करें।
  • अब अमाउंट चूज करने के बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • पैसे को कैश डिपॉजिट मशीन के स्लॉट में रखें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • अब मशीन नकदी कैश गिनने के बाद जमा किए जाने वाले अमाउंट को दिखाएगी।
  • अमाउंट सही होने पर ‘डिपॉजिट’ पर क्लिक करें।
  • अब अमाउंट जमा हो जाएगा और रसीद जनरेट हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?